मखाने की करी / फूल मखानी ग्रेवी
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiUKCJbONEtFYXYdvGtlnGyyjeN4Pm3p5WPAvHASEY-n5WnFe06mApceKG6rNMV_RotVdjriA8lHhH9ZWJ7308mm1qPJfUhOy5fwlStoPgOa_ue_g0taIRNs-OArneD23kzf-f3FhnsBps/s320/phool-makhan_2.jpg)
मखाने की करी / फूल मखानी ग्रेवी सामग्री: 2-3 कप फूल मखानी / कमल के बीज 1 बड़ा प्याज, बारीक कटा बारीक कटे हुऐ 2 बड़े टमाटर, 1 चम्मच जीरा 1 चम्मच गरम मसाला 1-2 बड़े चम्मच चीनी (स्वाद केहिसाब से कम या ज्यादा करें) हरा धनिया का छोटा गुच्छा, बारीक कटा 1 बड़ा चम्मच तेल अथवा तलना हो तो अधिक तेल ( मखानो के लिए ) स्वाद के लिए नमक पेस्ट को चिकना करने के लिए पिसा हुआ :1/2 या 3/4 कप नारियल 1 बड़ा चम्मच काजू सूखा 1 बड़ा चम्मच खसखस हल्का सुनहरा भुना हुआ 1 इंच दालचीनी 3 लौंग 3 हरी इलायची 1 इंच अदरक, बारीक कटी हुई विधि: आप गहरे तल के पैन में मखानो को तल ले अथवा उन्हें १ बड़ा चम्मच तेल के साथ उथले पैन में भुने ,आप इसमें फ्लेवर के लिए एक थोडा सा नमक और मिर्च पाउडर मिला सकते हैं और मखानो हल्के सुनहरे भूरे रंग के होने पर एक अलग बर्तन में निकाल ले | काजू, भुना हुआ खसखस, इलायची, लौंग, दालचीनी महीन पीस ले ...ज़रूरत के हिसाब से थोडा पानी भी मिला सकते है ....पेस्ट को चिकना व व्यंजन को स्वादिस्ट के लिए अदरक और ...