फालतू पड़ी वस्तुओ से तैयार करे सीलबंद डब्बा
फालतू पड़ी वस्तुओ से तैयार करे सीलबंद डब्बा --
बारिश के दिनों में अक्सर दाले अनाज विभिन्न इसी ही प्रकार की वस्तुये सील जाती है या उनमे कीड़े पड़ जाते है ,कई बार घर में सीलबंद डब्बे कम पड़ जाते है |बाजार में खरीदने जाओ तो काफी महंगे होते है | इसके लिए हम यहाँ पर एक ऐसा उपाय बता रहे है जिसका प्रयोग आप घर पर ही पड़ी हुई बस्तुओ से कर सकते है और वो भी एक पैसा खर्च किये बिना |
इसके लिए चाहिए -
कुछ प्लास्टिक बैग या पोलीथिन
कुछ बेकार पड़ी प्लास्टिक की बोतले
और काटने के लिए एक धार दार चाकू या कैची
बोतल लीजिए उसका उपरी हिस्सा काटिए ,
प्लास्टिक बैग(ध्यान रखे की उसमे किसी प्रकार का छेद न हो ) में जो भी रखना हो उसे रख कर ,
चित्र के अनुसार बोतल के कटे उपरी हिस्से को प्लास्टिक बैग पर रखिये ,
फिर प्लास्टिक बैग का उपरी हिस्सा बोतल के कटे हुए उपरी मुह से हिस्से से अंदर से बाहर निकालिए और उसपर बोतल का वही ढक्कन लगा दीजिए जो पहले उसमे लगा था
और इस प्रकार आपका एक सील बंद कंटेनर मुफ्त में तैयार हो जायेगा |
और इसका प्रयोग फ्रिज में सब्जी वगैहरा रखने में भी कर सकते है
********************************************************************************
बारिश के दिनों में अक्सर दाले अनाज विभिन्न इसी ही प्रकार की वस्तुये सील जाती है या उनमे कीड़े पड़ जाते है ,कई बार घर में सीलबंद डब्बे कम पड़ जाते है |बाजार में खरीदने जाओ तो काफी महंगे होते है | इसके लिए हम यहाँ पर एक ऐसा उपाय बता रहे है जिसका प्रयोग आप घर पर ही पड़ी हुई बस्तुओ से कर सकते है और वो भी एक पैसा खर्च किये बिना |
इसके लिए चाहिए -
कुछ प्लास्टिक बैग या पोलीथिन
कुछ बेकार पड़ी प्लास्टिक की बोतले
और काटने के लिए एक धार दार चाकू या कैची
बोतल लीजिए उसका उपरी हिस्सा काटिए ,
प्लास्टिक बैग(ध्यान रखे की उसमे किसी प्रकार का छेद न हो ) में जो भी रखना हो उसे रख कर ,
चित्र के अनुसार बोतल के कटे उपरी हिस्से को प्लास्टिक बैग पर रखिये ,
फिर प्लास्टिक बैग का उपरी हिस्सा बोतल के कटे हुए उपरी मुह से हिस्से से अंदर से बाहर निकालिए और उसपर बोतल का वही ढक्कन लगा दीजिए जो पहले उसमे लगा था
और इस प्रकार आपका एक सील बंद कंटेनर मुफ्त में तैयार हो जायेगा |
और इसका प्रयोग फ्रिज में सब्जी वगैहरा रखने में भी कर सकते है
********************************************************************************
Comments
Post a Comment