दो किलोग्राम वजन घटाने पर दो ग्राम सोना
दुबई, 22 जुलाई । दुबई में मोटापे से ग्रस्त नागरिको की बढती सख्या को देख नगर निगम ने ने अपने नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाके लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक नया और अनोखा अभियान शुरू किया गया है। इस तरह का अभियान न कही देखा और ना ही सुना होगा |
इस अभियान के तहत दुबई के नागरिक दो किलोग्राम वजन घटाने पर दो ग्राम सोना घर ले जा सकेगा | पिछले शुक्रवार को ही इस अभियान की शुरूआत की है। दुबई के नागरिकों को एक महीने में कम से कम दो किलोग्राम वजन घटाने पर दो ग्राम सोना दिया जायेगा। इस अभियान के तहत सोना पाने के लिये कम से कम दो किलोग्राम वजन घटना होगा लेकिन अधिकतर वजन घटाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
अभियान में शामिल लोगों का अंतिम वजन 16 अगस्त को किया जायेगा और 19 जुलाई से तब तक उनका जितना वजन घटा होगा उसके हिसाब से सोना दिया जायेगा। शीर्ष तीन विजेताओं को चार हजार डालर से भी अधिक कीमत की गिन्नी अतिरिक्त दी जायेगी।
Comments
Post a Comment