आज के युग का जिन्न
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgEaS4o8FLTzW2X8U-uppZIw9xIY67dWeVjt0qzYKHFfxsQ2HBdtVHB6WZZH0mYA-ayqpaSCvRd5XOrNS179ugFXQFbf3DRcHX-0Ox0YHR3mhufqZrbC0kkpVH_hucQfEaCM5e0WnANVc8/s1600/images.jpg)
एक नवविवाहित युवक अपनी पत्नी को अपनी पसंदीदा जगहों की सैर करा रहा था, सो, वह पत्नी को उस स्टेडियम में भी ले गया, जहां वह क्रिकेट खेला करता था... अचानक वह पत्नी से बोला, `क्यों न तुम भी बल्ले पर अपना हाथ आज़माकर देखो... हो सकता है, तुम अच्छा खेल पाओ, और मुझे अभ्यास के लिए एक साथी घर पर ही मिल जाए...` पत्नी भी मूड में थी, सो, तुरंत हामी भर दी और बल्ला हाथ में थामकर तैयार हो गई... पति ने गेंद फेंकी, और पत्नी ने बल्ला घुमा दिया... इत्तफाक से गेंद बल्ले के बीचोंबीच टकराई, और स्टेडियम के बाहर पहुंच गई... पति-पत्नी गेंद तलाशने बाहर की तरफ आए तो देखा, गेंद ने करीब ही बने एक सुनसान-से घर की पहली मंज़िल पर बने कमरे की खिड़की का कांच तोड़ दिया है... अब पति-पत्नी मकान-मालिक की गालियां सुनने के लिए खुद को तैयार करने के बाद सीढ़ियों की तरफ बढ़े, और पहली मंज़िल पर बने एकमात्र कमरे तक पहुंच गए... दरवाजा खटखटाया, तो भीतर से आवाज़ आई, `अंदर आ जाओ...` जब दोनों दरवाजा खोलकर भीतर घुसे तो हर तरफ कांच ही कांच फैला दिखाई दिया, और उसके अलावा कांच ही की एक टूटी बोतल भी नज़र आई... वहीं सोफे पर हट्टा-कट्टा आदमी ब...