20 मिनट में मोबाइल की बैटरी चार्ज करने का आया नया चिप
रामचंद्र मौर्य मूलत: किसान हैं। उन्होंने डीएवी कालेज से वर्ष 1986 में पीएमसी गु्रप में बीएससी की डिग्री ली। उसके बाद खेती बाड़ी कर परिवार का जीवन यापन करते हैं। उन्होंने बताया कि वायुमंडल में तमाम तरह की ऊर्जा हैं जिनका सदुपयोग किया जा सकता है। वह पिछले 12-13 साल से वातावरण की ऊर्जा से नए-नए प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने एक चिप को अपनी मोबाइल में सेट किया और बाहर से ईयरफोन लगाया तो मोबाइल चार्ज होने लगा। करीब बीस मिनट तक मोबाइल वायुमंडल में रखने के बाद फुल चार्ज हो जाता है।
उन्होंने वायुमंडल की ऊर्जा द्वारा ईयरफोन से मोबाइल की बैटरी चार्ज कर लोगों को दांतो तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया। वह भी मात्र बीस मिनट में फुल ल बैटरी चार्ज कर देते हैं। बस मोबाइल के अंदर एक चिप लगी है जिसका खर्च मात्र 20 से 30 रुपये है। चिप ही कामयाबी की असली वजह है। इसके पूर्व वह बिजली उत्पादन करने का प्रोजेक्ट तैयार कर चुके हैं। उन्होंने पिछले वर्ष 10 मई को राष्ट्रपति के समक्ष इसका प्रदर्शन भी किया।
शिब्ली नेशनल पीजी कालेज में भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर डा. इमरान अजीज वायुमंडल की ऊर्जा से मोबाइल की बैटरी चार्ज करना संभव है। इस प्रकार की ऊर्जा वातावरण में विद्यमान है। इस तरह की जिस खोज किसी ने की है, सराहनीय है।''
उन्होंने वायुमंडल की ऊर्जा द्वारा ईयरफोन से मोबाइल की बैटरी चार्ज कर लोगों को दांतो तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया। वह भी मात्र बीस मिनट में फुल ल बैटरी चार्ज कर देते हैं। बस मोबाइल के अंदर एक चिप लगी है जिसका खर्च मात्र 20 से 30 रुपये है। चिप ही कामयाबी की असली वजह है। इसके पूर्व वह बिजली उत्पादन करने का प्रोजेक्ट तैयार कर चुके हैं। उन्होंने पिछले वर्ष 10 मई को राष्ट्रपति के समक्ष इसका प्रदर्शन भी किया।
शिब्ली नेशनल पीजी कालेज में भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर डा. इमरान अजीज वायुमंडल की ऊर्जा से मोबाइल की बैटरी चार्ज करना संभव है। इस प्रकार की ऊर्जा वातावरण में विद्यमान है। इस तरह की जिस खोज किसी ने की है, सराहनीय है।''
आपकी यह उत्कृष्ट प्रस्तुति कल शुक्रवार (12.09.2014) को "छोटी छोटी बड़ी बातें" (चर्चा अंक-1734)" पर लिंक की गयी है, कृपया पधारें और अपने विचारों से अवगत करायें, चर्चा मंच पर आपका स्वागत है, धन्यबाद।
ReplyDeleteसही कहा .
ReplyDeleteउत्कृष्ट जानकारी के लिये धन्यवाद.
वाह यह तो कमाल का आविष्कार है ...
ReplyDeletegreat innovation and innovator...
ReplyDeleteधन्यवाद सभी के प्रोत्साहन के लिए ।
ReplyDelete