नर्मदा कैनाल परियोजना
ये जो आप देख रहे है वो कोई हाईवे नहीं बल्कि नर्मदा कैनाल परियोजना है.
दुनिया की सबसे लम्बी कैनाल, मुख्य कैनाल कुल लम्बाई 532 किमी. पूरी की पूरी कैनाल कंक्रीट से बनी है ताकि पानी की बर्बादी कम हो.
इसके 1 किमी के भाग को सोलर पैनल से ढका गया है जिससे पानी का वाष्पीकरण भी नहीं होता और बिजली का निर्माण भी हो जाता है.
इस तरह की यह भी दुनिया की पहली परियोजना है. गुजरात सरकार के इस परियोजना से आज उन गांवों में भी पानी पहुचता है जहा सुखा पड़ता था.
यह कैनाल राजस्थान में 74 किमी तक जाता है. वहा भी लोगो को खेती योग्य पानी मिल रहा है. वरना पहले वह खरा पानी ही मिलता था. विकास के ऐसे कई किस्से देखने को मिलेंगे आपको गुजरात में.
दुनिया की सबसे लम्बी कैनाल, मुख्य कैनाल कुल लम्बाई 532 किमी. पूरी की पूरी कैनाल कंक्रीट से बनी है ताकि पानी की बर्बादी कम हो.
इसके 1 किमी के भाग को सोलर पैनल से ढका गया है जिससे पानी का वाष्पीकरण भी नहीं होता और बिजली का निर्माण भी हो जाता है.
इस तरह की यह भी दुनिया की पहली परियोजना है. गुजरात सरकार के इस परियोजना से आज उन गांवों में भी पानी पहुचता है जहा सुखा पड़ता था.
यह कैनाल राजस्थान में 74 किमी तक जाता है. वहा भी लोगो को खेती योग्य पानी मिल रहा है. वरना पहले वह खरा पानी ही मिलता था. विकास के ऐसे कई किस्से देखने को मिलेंगे आपको गुजरात में.
supar
ReplyDelete