गम मिटाना सीख ले


यूँ तो सभी आये हैँ 
रोते हुए जहाँ मेँ,
पर सारा जहाँ है उनका
जो मुस्कुराना सीख ले।

कुछ भी नजर न आये
अँधेरोँ मेँ रहकर,
रोशनी है उनकी जो
समां जलाना सीख ले।

हर सीने मेँ दिल
हर दिल मेँ प्यार है,
प्यार मिलता है उनको
जो दिल लगाना सीख ले।

लोगोँ का काफिला भी
उसी के साथ होता है,
जो सच्चे दिल से
रिश्ते निभाना सीख ले।

खुशियोँ की तलाश मेँ तो
जिँदगी गुजर जाती है,
पर खुशियाँ मिलती है उनको
जो गम मिटाना सीख ले।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

भगवान बनके आई वो भूतनी

श्री राजा रामचन्द्र के अंत की व्यथा

महाभारत काल के १०० कौरवो के नाम ..