लैपटॉप खरीदने से पहले ध्यान में रखे ये बातें


मेरे बहुत से मित्र अक्सर मुझसे पूछते रहते हैं कि वो कोनसा लैपटॉप ख़रीदे ,इसलिए मैंने इस विषय पर ये पोस्ट लिखने का विचार किया | मार्केट में निरंतर नयी तकनीक और फीचर्स आते रहते हैं इसलिए जरुरी हैं कि हम ऐसी तकनीक ले जो कम से २/3 साल तक काम में आ सकें |उम्मीद करता हूँ मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी |


नया लैपटॉप खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें :-


  • आपकी जरुरत क्या हैं :- आप लैपटॉप किस उद्देश्य से खरीद रहे हैं ,दिन में कितने घंटे उपयोग लेते हैं ,आपके अलावा उसे और कौन कौन  उपयोग में लेगा ,अगर उपयोग ज्यादा हैं तो लैपटॉप की जगह डेस्कटॉप कंप्यूटर खरीदना अच्छा रहेगा |
  • आपका बजट कितना हैं :- बहुत जरुरी हैं कि जेब का भी ख्याल रखा जाए ,जरुरी नहीं की महंगे उत्पाद ही अच्छे होते हैं ,अपने कार्य और धन के हिसाब से अपना उत्पाद चुने |
  • प्रोसेसर :- ये लैपटॉप या कंप्यूटर का सबसे महत्पूर्ण हिस्सा हैं ,अगर आप सिर्फ ईमेल ,या ऑफिस वर्क करना चाहते हैं तो सस्ता प्रोसेसर ले सकते हैं |लेकिन वीडियो ,फोटोशोप ,गेम ,प्रोग्रामिंग जेसे कामो के लिए आपको महंगा प्रोसेसर लेना पड़ेगा |
  • रैम :- लैपटॉप या कंप्यूटर की स्पीड में रैम की महत्पूर्ण भूमिका हैं ,रैम जितनी ज्यादा होगी उतने अच्छे तरीके से आप काम कर पायेंगे ,अगर आप विंडोज 7 का उपयोग करते हैं तो कम से कम 2 जीबी की रैम जरुरी हैं ,बाकी आप अपनी आवश्यकता से बढ़ा  सकते हैं |
  • ऑपरेटिंग सिस्टम :-वर्तमान में विंडोज के 7 और 8 संस्करण अच्छे हैं ,और उपयोग में आसान हैं |
  • हार्ड डिस्क :- सामान्य यूजर्स के लिए 160जीबी की हार्ड डिस्क काफी होती हैं ,अगर आप ज्यादा सामग्री रखते हैं तो 320 या 500 जीबी भी ले सकते हैं |
  • इसके अलावा बैटरी बैकअप ,लैपटॉप की साइज़ ,वजन ,Wi Fi,Bluetooth,Webcam,USBपोर्ट सहित अन्य उपकरण जोड़ने की सुविधा हो |
  • जिस कम्पनी का उत्पाद खरीद रहे हैं उसका सर्विस सेण्टर आपके नजदीक हो |

Comments

Popular posts from this blog

भगवान बनके आई वो भूतनी

श्री राजा रामचन्द्र के अंत की व्यथा

महाभारत काल के १०० कौरवो के नाम ..