क्या आप इन्टरनेट से कमाने के बारे में सोच रहे हैं ?

निश्चित तौर पर बहुत से लोग ऐसा सोचते हैं ,इस बारे में लुभावने और भ्रामक विज्ञापन भी देखने को मिलते हैं |कई लोग ठगे भी जाते हैं फिर भी कुछ ऐसे लोग है जो कमा रहे हैं |

लेकिन जो लोग कमा रहे हैं वो ये स्वीकार तो करते हैं मगर तरीका नहीं बताते ,शायद इसके पीछे मूल भावना ये रहती होगी कि कौन फालतू के पचड़े में पड़े और अपना समय ख़राब करें |
मगर ज्ञानी लोग कह गए हैं की सरस्वती के भण्डार की बड़ी अपूरब बात ,ज्यूँ खर्चे त्यूं बढे ,बिना खर्चे घट जात |

मेरी पिछली पोस्ट में मेने गूगल adsense के बारे में बताया था ,इसी तरह की दूसरी कंपनिया भी हैं ,मगर अभी तक मैंने उनसे कमाया नहीं इसलिए मैं उनका समर्थन नहीं करता | जिस दिन साबित हो जाएगा उस दिन इस बारे में आपसे जरुर चर्चा करूँगा |

कुछ सलाह जो मैं देना चाहता हूँ ,आप किसी भी AD Network के लिए अप्लाई करें ध्यान में रखे -
1. आपके ब्लॉग का लेआउट और नेविगेशन साफ़ सुथरा और सरल हो |आपके पाठक को सामग्री आसानी से मिले ,जितना सादा रखेंगे उतनी ही तकनिकी गलतियाँ कम होगी जो कि एक मत्वपूर्ण बात हैं |
2.जन्हा तक हो कॉपी पेस्ट से बचे ,इस से आपके ब्लॉग की साख घटती हैं ,और आपके ब्लॉग /वेबसाइट की रैंकिंग भी कम होती हैं |
3.किसी भी AD Network के लिए आवेदन करते समय उसकी शर्तो और गाइड लाइन का पालन करें |
4 .कम से कम 15 से 20 पेज आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पे हो और विज्ञापन प्रदाता द्वारा स्वीकृत भाषा में हों |
5.ब्लॉगर फ्री सेवा हैं मगर इसके मुकाबले खुद का डोमेन और वेबहोस्टिंग लेना ज्यादा अच्छा रहता हैं |

मेरी इस पोस्ट के बारे में अपनी राय  जरुर दें -धन्यवाद 

Comments

Popular posts from this blog

भगवान बनके आई वो भूतनी

श्री राजा रामचन्द्र के अंत की व्यथा

महाभारत काल के १०० कौरवो के नाम ..