क्या इस धरती को बने सिर्फ 2014 साल बीते हैं ?
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgb_EM9UiFq0fjYlJ3ZfoJSSZE4U43k0VYP4V2O43HSJnAb317vnt6MB9nQBuwsrCJvdEBWh3DAwzNbevr1yAT-qH_EATFoYcy1TzTTpVaZyeH41nHadGkXka2Q-1vfemMmiEg69V1x1bY/s1600/download+(2).jpg)
मित्रो सभी लोग देखा-देखी 2015 new year की बधाइयाँ दे रहे है ! अर्थात 2014 साल बीत गए 2015 शुरू हो गया ? लेकिन 2014 साल किसके बीत गए ? 2014 साल पहले क्या था ? क्या इस धरती को बने सिर्फ 2014 साल बीते हैं ? दरअसल 2014 साल पहले ईसाई धर्म की शुरुवात हुई थी और क्योंकि अंग्रेज़ो ने भारत को 250 साल गुलाम बनाया था इसीलिए आज ये उनही का कैलंडर हमारे देश चल रहा है ! जबकि हम हिन्दू (सनातनी ) तो जब से से धरती बनी है तब से है ! _____________________________ खैर आप आते है मुख्य बात पर ! क्या सच मे 2015 आ गया ?? 2015 तो क्या भी तो 2014 भी नहीं आया !! मित्रो आपने थोड़ा भी विज्ञान पढ़ा हो तो ये बात झट से आपके समझ मे आ जाएगी !! की 2015 आया ही नहीं बल्कि 2014 भी नहीं आया !! आइए अब मुख्य बिन्दु पर आते हैं ! पहले ये जानना होगा कि एक वर्ष पूरा कब होता है ??? और क्यों होता है ??? एक वर्ष 365 दिन का क्यों होता है ?? और एक दिन 24 घंटे का ही क्यों होता है ?? तो पहले बात करते हैं 1 दिन 24 घंटे का क्यों होता है ? तो मित्रो आपने पढ़ा होगा की हमारी जो धरती है ये अन्य ग्रहों की भांति सूर्य के चारों और घूम रही है !! और चार...