एक डोली चली एक अर्थी चली,,

एक डोली चली एक अर्थी चली,,


बात दोनों में कुछ इस तरह से चली ,
बोली डोली तुम्हे किसने धोका दिया,
तेरा ये क्या किया ??
तू बता दे जरा मुझको ए दिल जली,
कहाँ तू चली...??
अर्थी बोली .......
चार तुझमे लगे, चार मुझमे लगे (कंधे)
फुल तुझपे सजे, फुल मुझपे सजे,
फर्क इतना ही है अब सुन ले सखी,
तू पिया को चली मै प्रभु को चली ..!!
मांग तेरी भरी, मांग मेरी भरी ,
चूड़ी तेरी हरी, चूड़ी मेरी हरी ,
फर्क इतना ही है अब सुन ले सखी..
तू जहाँ में चली, मै जहाँ से चली..!!
एक सजन तेरा खुश हो जायेगा ,
एक सजन मेरा मुझको रो जायेगा ,
फर्क इतना ही है अब सुन ले सखी,,
तू विदा हो चली ....
मै अलविदा हो चली ...!!!

Comments

  1. बहुत प्यारी पंक्तिया! शुक्रिया

    ReplyDelete
  2. बहुत ही उम्दा पंक्तियाँ ... गहरा जीवन दर्शन सिमिट आया हैं इन शब्दों में ...

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

भगवान बनके आई वो भूतनी

श्री राजा रामचन्द्र के अंत की व्यथा

महाभारत काल के १०० कौरवो के नाम ..