सऊदी अरब में 26 लोगों की फांसी की सज़ा

बुधवार, 18 जून 2014 

सऊदी अरब में 26 लोगों की फांसी की सज़ा

सऊदी अरब के विभिन्न न्यायालय ने निराधार आरोप लगाते हुए 26 लोगों को मौत की सज़ा सुनाई है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब में सरकार के अधीन न्यायालय ने 26 लोगों पर दंगा भड़काने और सरकार के विरुद्ध उकसाने जैसे निराधार आरोप लगा कर फांसी की सज़ा सुनायी है। सऊदी अरब में इस प्रकार के मामलों में पहले भी कई लोगों को मौत की सज़ा सुनाई जा चुकी है।
 आरोपियों का कहना है कि उन्हें मुक़द्दमे में वकील करने की भी अनुमति नहीं मिली और इस देश का न्यायालय एकपक्षीय सुनवाई करते हुए इस प्रकार की सज़ाए सुनाता है।

सऊदी अरब के प्रख्यात धर्मगुरू शैख़ बाक़िर निम्र पर विभिन्न आरोप लगाकर उन्हें फांसी सज़ा सुनाई गयी है। शैख़ बाक़िर निम्र को जिन निराधार आरोपों का सामना है वे इस प्रकार हैः सुरक्षा को भंग करने वाले भाषण देना, नमाज़े जुमा के भाषण में नरेश का अपमान करना, इस बात का प्रचार करना कि ईश्वर और उसके दूत का स्वामित्य, आले सऊद के स्वामित्व से बहुत भिन्न है, राजनैतिक बंदियों का बचाव, बहरैन सरकार के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप, इन्टरनेट पर सरकार विरोधी बातें लिखना, शहीदों के अधिकारों की रक्षा और लोगों को उनके बलिदान को न भूलने का निमंत्रण देना, गृहमंत्री के मरने पर प्रसन्नता व्यक्त करना और बहरैन से संयुक्त सेना (पीएसएफ़) के निकलने की मांग इत्यादि।


Comments

Popular posts from this blog

भगवान बनके आई वो भूतनी

श्री राजा रामचन्द्र के अंत की व्यथा

महाभारत काल के १०० कौरवो के नाम ..