ट्रक, और कई वाहनों के पीछे के कुछ डायलोग


गुरु ये ट्रक, और कई वाहनों के पीछे क्या - क्या डायलोग लिखा होता है.. 
कभी कभी तो पढ़कर ही सफ़र की थकान भाग जाती है और चेहरे पर मुस्कान आजाती है जहाँ तक मैने पढा है... 
1. माँ का आशीर्वाद
2. "मिलेगा मुकद्दर"
3. "जय शेरां वाली"
4. "Jaat Risky, After Whiskey"
5. AVIOD GIRLS SAVE PETROL
6. एक टाटा वैन के पीछे लिखा था - हम दो, हमारे दो ।
और उसी के नीचे रंगीन अक्षरों में लिखा था : "सोनू, मोनू, पिंकी, गुड्डी & चिंकी दे पापा दी गड्डी
7. या तो न्यूऐ चाल्लेगी...
8. एक टाटा मैजिक के पीछे देखा ( जिसे आप छोटा हाथी के नाम से भी जानते है )
"पापा मैं भी बड़ा होकर ट्रक बनुगा"
9. धीरे चलाओ, घर पर कोई आपका इन्तजार कर रहा है"
10. एक बच्चों की स्कूल बस---------मुझे ना छेड़ मैं तो बच्चों वाली हू

11. Diesel Tank पर ये ....
१=नोटों का दुश्मन:)
२=इराक का पानी
३=खुराक मंत्री
४=खान पान विभाग

12. एक ट्रक के पीछे --> ले यो गया तेरा फूफा

13. एक ट्रक पे लिखा था : "बुरी नज़र वाले आँख का ऑपरेशन करा ले

14. बुरी नजर वाले तेरी लुगाई भागे

15. करले बेटा ड्राइवरी, फूटे तेरे करम खाना मिले कभी कभी, सोना अगले जन्म

16. चल भाग बसन्ति पीछे कई घोड़े हिनहिना रहे है / इज्जत का सवाल है

17. हँसने वालो का भाई और जलने वालो का जमाई 

18. एक बीस टायर के ट्रोले के पीछे लिखा था --> हाय राम .......कितना लंबा :

19. एक ट्रक के पीछे लिखा था:--"जलो मत भाई गाड़ी किश्तों मे ली है

20. ट्रक के पीछे लिखा देखा -) समय से पहले भाग्य से ज्यादा किसी को कुछ नहीं मिलता

21.हम दो, हमारे दो
उसके बाद जो भी हो, सबको पंजाब-हरियाणा भेज दो |
(बिहार में एक ट्रक के पीछे).

22 .बाप है ड्राईवर बेटा खलासी
चल मेरी एक सौ छियासी |

23 .बिहार में पैदा हुई, दिल्ली में श्रृंगार हुआ
सारा देश मैं चली घूमने, ड्राईवर से मुझे प्यार हुआ |

24 .कौन कहता है मौत आएगी और मैं मर जाऊंगा
मैं दिल्ली का ड्राईवर हूँ, ‘कट’ मारकर निकल जाऊंगा |

25 .तितलियाँ रस पीती हैं, भंवरे बदनाम होते हैं
दुनिया शराब पीती है, ट्रक वाले बदनाम होते हैं |

26 .खूबसूरत हूँ मैं, नज़र ना लगाना |
उम्र भर साथ दूंगी, पीकर मत चलाना ||

27 .अमीरों की ज़िन्दगी बिस्कूट और केक पर |
ड्राईवर की ज़िन्दगी क्लच और ब्रेक पर ||

28 .मालिक की गाड़ी, ड्राईवर का पसीना |
चलती है रोड पर बनके हसीना ||

29 .तुझ चाँद को देख कर, चांदनी भी शरमा गई |
किस्मत थी इस गरीब की, सवारी गाड़ी में आ गई |

30 .किसी के माल को देखकर हैरान न हो |
खुदा तूझे भी देगा, परेशान न हो ||

अमीर की ज़िन्दगी बिस्कुट और केक पर,
ड्राईवर की ज़िन्दगी स्टेयरिंग और ब्रेक पर |

Comments

  1. "Jaat Risky, After Whiskey"
    एक ट्रक के पीछे इसका उल्टा लिखा था :

    Without Whiskey - Jat is Risky.

    जी, पंजाब दी गड्डी सी

    .:)

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

भगवान बनके आई वो भूतनी

श्री राजा रामचन्द्र के अंत की व्यथा

महाभारत काल के १०० कौरवो के नाम ..