How to create two Chrome browser for other Gmail accounts एक साथ दो जीमेल आईडी लॉग इन करना हुआ बहुत आसान

Gmail गूगल का बहुप्र‍चलित ईमेल सर्विस प्रोवाइडर है, इसी वजह से ज्‍यादातर यूजर्स के ईमेल आईडी जीमेल पर हैं और ज्‍यादातर लोगों के एक से ज्‍यादा भी Gmail accounts हैं, अगर एक समय में हमें दो या उससे ज्‍यादा Gmail accounts चैक करने हों तो हम हमेशा पहले को लॉगआउट करते हैं, तब दूसरे को लॉग इन करते हैं, लेकिन Gmail में एक ऐसी सुविधा भी है कि हम एक साथ कई Gmail accounts को लॉगइन कर सकते हैं, इसका तरीका बहुत आसान है, आईये जानते हैं -

सबसे पहले आप सेटिंग पर जाइए ,

वहाँ लिखा होगा You are currently the only Google Chrome user
उसके नीचे लिखा होगा Add new user उसपर किलिक करिए
ऑप्शन मे आप अपना मनचाहा नाम और गूगल फोटो चुनकर Create
पर किलिक कर दीजिये |

लीजिये एक ही समये  मे  दो Chrome ब्राउज़र बन जाएंगे |
अब आप अपना दूसरा जीमेल लॉगिन कर के इस अकाउंट के सारे काम इस नए ब्राउज़र पर कर सकते है |

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

भगवान बनके आई वो भूतनी

श्री राजा रामचन्द्र के अंत की व्यथा

महाभारत काल के १०० कौरवो के नाम ..