आयकर टैक्स वाले ओर गरीब बुद्धिमान

एक गरीब आदमी था,
दीमाग का तेज था पर हालात से मजबूर था।
फाँके की नौबत आ गई,
गरीबी की हालत मेँ उधार मिलनी मुश्किल।
अपनी छोटी सी दुकानदारी भी ठप्प।
एक दिन अचानक उसके घर पे आयकर टैक्स वाले का छापा पड़ा,
किसी ने खबर दी की करोड़ो का सोना उसने छुपा रखा है।
बेचारे आयकर अधिकारी पूरे घर का खाक छान मारे,
गहने वाला सोना तो छोड़िये नींद से सोने का कोई समान नहीँ मिला।
करोड़ो तो छोड़िये कौड़ियो का सामान नही मिला।
आयकर वाले मायूस से जाने लगे तो गृहस्वामी ने कहा की खाली हाथ जाईयेगा तो आपकी बेईज्जती होगी की कंगले के घर छापा मारा आपने।कोई पूछे तो कहियेगा लाखो का तस्करी का सामान मिला।गेट के बाहर आयकर वाले निकल आये,
लोगो को बताये की बहुत माल पकड़ा।
उनके जाने के बाद मुहल्ले वाले उत्सुक होके उस गरीब से पूछे क्या हुआ?
गरीब ने कहा- किसी तरह ले दे के मामला निपटा दिया।
अब वो आदमी अंदर सेचाहे कंगाल था,
पर शहर वालो की नजरो मेँ मालामाल था।
दुकान पे होलसेल वाले अपना समान पटक गये की बाद मेँउधार चुकता करना।
मुहल्ले के राशन वाले भी बेहिचक सामान दे दिये।
दुकानदारी चल निकली जिंदगी मजे से कटने लगी।
आयकर वाले ने जैसे की छापे के साथ लक्ष्मी का वाश करा दिया था उस गरीब के घर ।
"पर वो गरीब रोज उस डेड पड़े सीमकार्ड की पूजा करता था,
जिससे उसने आयकर विभाग को अपने घर पे करोड़ो का सोना होने की झूठी खबर दी थी".... ।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

भगवान बनके आई वो भूतनी

श्री राजा रामचन्द्र के अंत की व्यथा

महाभारत काल के १०० कौरवो के नाम ..