हिंदी फॉण्ट कनवर्टर -खास आपके लिए

मेरी ये पोस्ट उन लोगो के लिए हैं जिनके पास उनकी पुरानी रचनाये हिंदी के चाणक्य ,कृति देव या 4cgandhi में टाइप करके रखी हुई हैं ,आजकल ज्यादातर यूनिकोड फॉण्ट का प्रयोग होता हैं | निचे दिये  लिंक पर जाकर  आप यूनिकोड से परस्पर चाणक्य ,कृति या गाँधी में फॉण्ट बदल सकते हैं |

साथ ही ये उन लोगो के लिए भी उपयोगी हैं जो न्यूज़ पेपर के लिए काम करते हैं | अभी भी ज्यादातर न्यूज़ पेपर चाणक्य फॉण्ट का प्रयोग करते हैं | आप गूगल हिंदी इनपुट टूल से लिखे फॉण्ट को चाणक्य में बदल सकते हैं |


हिंदी फॉण्ट कनवर्टर  के लिए clik करें  

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

भगवान बनके आई वो भूतनी

श्री राजा रामचन्द्र के अंत की व्यथा

महाभारत काल के १०० कौरवो के नाम ..