जो मैं नहीं हुँ, वह होने का नाटक मैंनें कभी नहीं किया।

① उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक तुम अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर लेते।


② जब मृत्यु निश्चत है तो सच्चे और ईमानदार उद्देश्य के लिए देह त्याग करना ही बेहतर है।


③ सत्य मेरा ईश्वर है, सनग्र जगत मेरा देश है।


④ मैं कायरता से घृणा करता हुँ।


⑤ संसार में स्वार्थशुन्य सहानुभूति विरल है।


⑥ मैं मन-कर्म-वचन से पवित्र, निस्वार्थ और निश्चल हो सकुं।


⑦ सांसारिक उन्नति के लिए मधूरभाषी होना कितना अच्छा होता है, यह मैं बखुबी जानता हूँ।


⑧ अच्छा काम बिना बाधा के संपन्न नहीं होता।


⑨ अनुभव ही एक मात्र शिक्षक है।


⑩ जो मैं नहीं हुँ, वह होने का नाटक मैंनें कभी नहीं किया। 

By....Swami VivekaNand

Comments

Popular posts from this blog

भगवान बनके आई वो भूतनी

श्री राजा रामचन्द्र के अंत की व्यथा

महाभारत काल के १०० कौरवो के नाम ..