छोटा से पिन के द्वारा कहे दिल की बात..

 छोटा से पिन के द्वारा कहे दिल की बात.. 


कभी न कभी कहीं न कहीं कुछ न कुछ दिल से कहना ही होता है और उसके लिये आवश्यकता होती है- कुछ नया, कुछ विशेष, कुछ रोचक और कुछ रोमांचक करने की। साथ ही ऐसा भी हो जिसमें आपकी सुरुचि झलके पर जेब खाली न हो। बस तो इस बार ऐसा अवसर आए तो चूकें नहीं। यह छोटा-सा आसान-सा तरीका अपनाकर देखें। किसी कार्ड में विशेष संदेश टाँकना हो या फूलों के साथ कार्ड पर एक छोटा सा प्रेम का प्रतीक बैठाना हो या फिर मिठाइयों के डब्बे के साथ लगे कार्ड पर अपने स्नेह जताना हो तो साथ ये पिन चुपचाप आपका संदेश पहुँचा देंगे। तकलीफ सिर्फ इतनी सी है कि बाजार से किसी लाल या गुलाबी की आकर्षक छवि के ये पिन ढूँढने होंगे। कैसे बनाना है यह तो चित्र में दिखाया ही गया है। किसी औजार की जरूरत नहीं यह हाथ से ही मुड़ जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

भगवान बनके आई वो भूतनी

श्री राजा रामचन्द्र के अंत की व्यथा

महाभारत काल के १०० कौरवो के नाम ..