Qutub Minar Facts- विष्णु ध्वज हैं क़ुतुब मीनार का असली नाम
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjb6J35iETkT8W1Q7opqsrGuudM5y-gThIeF7l-nt_xEDcnc_AwO-qBJX4i7v1SQxeqXJxGLmKo6Z8cNZqxIcf02nRMuZeY2Ubl6y_7MPnGc0qj4eyIxurcsgPYvDs8BGP_DEm8ICJI3NM/s400/2016+-+1+%25282%2529.jpg)
Truth Of Qutub Minar - क़ुतुब मीनार का निर्माण हिंदू राजाओं ने करवाया था इतिहास के पन्नों में दर्ज महान सरंचना जो कि आज क़ुतुब मीनार -Qutub Minar या Kutub Minar के नाम से जानी जाती हैं इसका निर्माण मुस्लिम शासक कुतुबुद्दीन द्वारा नहीं किया गया था .नीचे दिए कुछ तथ्यों पर नजर डालिए और खुद फैसला कीजिये . 1191 में मोहम्मद गौरी ने दिल्ली पर आक्रमण किया, तराइन के मैदान में पृथ्वी राज चौहान के साथ युद्ध में गौरी बुरी तरह पराजित हुआ, 1192 में गौरी ने दुबारा आक्रमण में पृथ्वीराज को हरा दिया, कुतुबुद्दीन, गौरी का सेनापति था. 1206 में गौरी ने कुतुबुद्दीन को अपना नायब नियुक्त किया और जब 1206 में मोहम्मद गौरी की मृत्यु हुई वह गद्दी पर बैठा. अनेक विरोधियों को समाप्त करने में उसे लाहौर में ही दो वर्ष लग गए. 1210 लाहौर में पोलो खेलते हुए घोड़े से गिरकर उसकी मौत हो गयी.अब इतिहास के पन्नों में लिख दिया गया है कि कुतुबुद्दीन ने क़ुतुब मीनार, कुवैतुल इस्लाम मस्जिद और अजमेर में अढाई दिन का झोपड़ा नामक मस्जिद भी बनवाई. अब कुछ प्रश्न ……. अब कुतुबुद्दीन ने क़ुतुब मीनार बनाई, लेकिन कब ? क्या कुतुबुद्दीन ने ...