10 दिन मे पासपोर्ट (Passport) बनाने का आसान तरीका (हिन्दी मे)
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj23_2CTYBY7rPmweGia04rTrirum3byA8SRZXnVAl06QcQIYqzsTJ82aYt4YWcoxzAQjfCyJiQMmx02paqBMS9eo59y_0OgokssNt_D9mfnJ-lRopJf7Ddijh3g8qP2CQZiAHd0c7gn20/s1600/passport----191__855152499.jpg)
मात्र 10 दिन में बन जाएगा आपका PASSPORT, ये है नया तरीका---- आइये, जानते हैं क्या है पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन का प्रॉसेस... स्टेप-1- पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करें सबसे पहले पासपोर्ट सेवा पोर्टल की वेबसाइट मे जाने के लिए यहाँ किलिक करे पर जाएं। पेज पर register now के लिंक पर क्लिक करें। रजिस्टर करें। इसमें अपनी डिटेल्स भरें। इसके बाद आपको ई-मेल आईडी पर लॉगिन आईडी मिल जाएगी। वापस होम पेज पर जाएं। स्टेप-2- लॉगिन करें ई-मेल पर आए लिंक पर क्लिक करके अपने अकाउंट को एक्टिवेट करें। यूजर आईडी भरें और फिर पासवर्ड डालें। अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्स (Apply For Fresh Passport) या री-इश्यू ऑफ पासपोर्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद दो पार्ट हैं। ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन करने के लिए दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करें। स्टेप-3- विकल्प चुनें पहली बार पासपोर्ट आवेदन के लिए अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट (Apply For Fresh Passport) पर क्लिक करें। अप्लाई करने के बाद आपके सामने फॉर्म खुलकर आएंगे। इसमें जानकारी मांगी जाएगी। फॉर्म को सही से भरें। ध्यान रहे कि फॉर्म भरने में गलती न हो, क्योंकि एक बार पासपोर...